जहानाबाद: जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में पटना जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर एक 25 वर्षीय प्रवासी महिला उतर गई. वो खुद को यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली बता रही है. वो बार-बार महिला पुलिसकर्मियों से अपने घर जाने की गुहार लगा रही है.
यूपी के मिर्जापुर की महिला भटकर पहुंची जहानाबाद, अल्पावास संचालक ने रखने से किया मना - Migrant laborers
जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के बीच ये फैसला नहीं किया जा रहा है कि आखिर इस प्रवासी महिला को कहां क्वारंटीन किया जाए? पुलिस महिला के परिजनों का मोबाइल नंबर भी पता लगाने जुटी हुई है.
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना में पिछले 24 घंटे से एक प्रवासी महिला रह रही है. इस संबंध में जीआरपी के जवानों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी. जिला प्रशासन ने इस प्रवासी महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद अल्पावास गृह भेजा था. लेकिन अल्पावास गृह के संचालक ने रखने से इंकार कर दिया गया. ऐसी स्थिति में प्रशासन ने इसे यहां फिर से छोड़ दिया.
जीआरपी थाना में 24 घंटे से है महिला
जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के बीच ये फैसला नहीं किया जा रहा है कि आखिर इस प्रवासी महिला को कहां क्वारंटीन किया जाए? पुलिस महिला के परिजनों का मोबाइल नंबर भी पता लगाने जुटी हुई है.