जहानाबाद:जिले में नगर परिषद के सभागार में कार्यपालक अधिकारी और फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से फुटपाथ दुकानदारों को लेकर चर्चा की गई. कोरोना महामारी में लगातार लॉकडाउन के कारण व्यवसाय करने से वंचित दुकानदारों को आर्थिक मदद पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इसमें सब्जी, फल, अंडा, फास्ट फूड, पान बेचने वाले और जूता सीने वाले दुकानदार शामिल हैं.
जहानाबाद: कार्यपालक अधिकारी और फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक - नगर परिषद
जहानाबाद में फुटपाथ दुकानदारों की परेशानियों को देखते हुए कार्यपालक अधिकारी और फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक हुई. बैठक में जल्द से जल्द फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक मदद पहुंचाने का निर्णय लिया गया.
फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक
वहीं, नगर विकास विभाग की ओर से ऐसे दुकानदारों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. बैठक में फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने सभी सदस्यों के सामने दुकानदारों की समस्याओं को रखा. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित फुटपाथ दुकानदार हुए हैं. रोजगार बंद होने की वजह से दुकानदार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया खत्म कर ऐसे दुकानदारों को आर्थिक मदद करने पर बल दिया जाए.
आर्थिक मदद पहुंचाने का निर्णय
फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि कोरोना महामारी में सभी क्षेत्रों के व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा है. बड़े व्यापारी नुकसान झेलने में समर्थ हैं. लेकिन हम लोग बहुत छोटे स्तर के दुकानदार हैं और फुटपाथ पर दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन करते थे. कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण हमें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हम इस आर्थिक क्षति को झेलने में समर्थ नहीं है. इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमें आर्थिक मदद मुहैया करायी जाए.