बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: दूध सहकारिता समिति के कार्यालय में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित - Meeting held on problems of farmers

किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर दूध सहकारिता समिति के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया. वहीं, बैंक को पशुपालन के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया.

Meeting held on the problems of farmers in Milk Cooperative Committee office in jehanbad
Meeting held on the problems of farmers in Milk Cooperative Committee office in jehanbad

By

Published : Jul 12, 2020, 7:37 PM IST

जहानाबाद:जिले के दूध सहकारिता समिति कार्यालय में किसानों की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एलडीएम आरएन शर्मा ने की. इस बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से किसानों की निर्धारित आय के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया.

इस बैठक में एलडीएम ने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी जरूरी है. किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. वहीं, बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने की भी कवायद चल रही है.

जानकारी दते एलडीएम आरएन शर्मा

किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश
इस बैठक में सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों को पशुपालन के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. बैंक प्रबंधकों से कहा गया कि अनावश्यक डॉक्यूमेंट पूरा करने की जगह सहज तरीके से किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जाए. हालांकि इस दौरान बैंक की ओर से भी समस्याओं को रखा गया. फिर भी एलडीएम में किसानों को हर संभव तरीके से ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details