जहानाबाद: हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन को मुसलिम समुदाय के लोग पर्व की तरह मनाते हैं. इसे ईद मिलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन जुलूस निकाल कर खुशी मनाई जाती है. लेकिन कुछ दिन पहले यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. हांलाकि प्रशासन की तत्परता से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया लेकिन इस क्रम में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये बाते मौलाना अजहर खां हबीबी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
ईद मिलाद उन नबी पर नहीं निकाला जाएगा जुलूस, मौलाना ने ये बताई वजह - प्रशासन से अपील
मौलाना ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के जेल में होने के गम में इस बार जुलूस नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने उनकी रिहाई के लिए प्रशासन से अपील की है.
'गिरफ्तार लोग है बेकसूर'
मौलाना अजहर खां हबीबी ने कहा कि लोगों की गिरफ्तारी के गम में हमने इस बार जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है. उन्होंने ने कहा कि वो सब लोग बेकसूर है. प्रशासन से अनुरोध करते है कि उन्हें रिहा कर दें. ताकि उनके घर भी त्योहार मनाया जा सके. बता दें कि जिले में बीते दिन कुछ शरारती तत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की थी. जिससे इलाके में काफी तनाव का माहौल हो गया था.
होगा जलसा का आयोजन
मौलाना अजहर खां हबीबी ने बताया कि इस बार जुलूस की जगह पर 10 नवंबर को जलसा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उलेमा हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. जिससे सभी लोगों को उनके बारे में पता चलेगा. साथ ही उस दिन गरीबों को खाना खिलाया जाएगा और उनके बीच कपड़े भी बांटे जाएंगे.