जहानाबाद: कोरोना के रोकथाम के लिए घोसी के अंचलाधिकारी अलका कुमारी के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान अंबेडकर चौक प्रखंड मुख्यालय से गांधी चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर चलाया गया. इस दौरान जहां लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का काम किया. वहीं दूसरी ओर मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काटा गया और उन लोगों को प्रेरित किया गया कि घर से बाहर जब भी निकलें मास्क का उपयोग जरूर करें.
जहानाबाद में मास्क चेकिंग अभियान तेज, उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना - कोरोना को लेकर जागरूक
घोसी के अंचलाधिकारी अलका कुमारी के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूले जाने के साथ लोगों को प्रेरित किया गया कि घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क का जरूर उपयोग करें.
जारी रहेगा अभियान
अंचलाधिकारी कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसका पालन कर संक्रमण के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. फिर भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
बता दें कि राज्य में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. ऐसे में संक्रमण का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है. लिहाजा लोगों को जागरूक करने और सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है. वहीं इस चेकिंग अभियान में अंचल कार्यालय के शक्ति कुमार घोसी थाना के पदस्थापित सब इंस्पेक्टर चंद्रहास कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे.