बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: शहीद सैनिक का अस्थि कलश पहुंचा पैतृक गांव, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई विदाई - पूर्व सांसद जगदीश शर्मा

हुलासगंज सलेमपुर गांव निवासी वीर सपूत शहीद मनोज शर्मा को राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने के लिए भारतीय सेना के साथ-साथ जिले के तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार को शहीद के मानव अवशेष को उनके गांव सलेमपुर लाया गया.

Martyr soldier
शहीद सैनिक

By

Published : Sep 2, 2020, 2:25 PM IST

जहानाबाद:जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के महान सपूत सलेमपुर गांव निवासी जेसीओ मनोज शर्मा का अस्थि कलश इनके पैतृक आवास पर पहुंचा. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां सेना के 6 जवानों ने उन्हें संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि 26 तारीख को ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से लद्दाख लगमार घाटी में आर्मी जवान ने अंतिम सांस ली थी.

शहीद का अस्थि कलश पहुंचा घर
स्थानीय लोगों की ओर से नम आंखों से गांव के लाल को श्रद्धांजलि दी गई. सैनिक कैंट से आए सैनिकों ने उन्हे गॉड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, अरुण कुमार, राहुल शर्मा जेडीयू के नेता राजीव नयन शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. जवान के गांव पहुंचे लोगों ने कहा कि वीर सपूत ने अपने देश की रक्षा करते अपनी जान बलिदान कर दी है. इन्हे सदा याद किया जाएगा.

स्थानीय

अस्थि कलश पर दी गई श्रद्धांजलि
स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए इस गांव के वीर सपूत ने जिस तरह अपनी बहादुरी से देश की सेवा की है. इसे सदा याद किया जाएगा. इस दौरान हुलासगंज प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष समेत कई लोगों ने उनके अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

लेह में ही किया गया अंतिम संस्कार
बता दें कि पिछले 26 अगस्त को सूबेदार मनोज शर्मा ने अंतिम सांस ली थी. लेकिन उनका एक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लेह में ही भारतीय सेना की ओर से किया गया था और उनके अंतिम संस्कार में परिवार से पत्नी, बेटा, पिता और एक रिश्तेदार राज शर्मा सहित सिर्फ चार लोग ही शामिल हो पाए थे. शहीद के अंतिम संस्कार के बाद उनके मानव अवशेष को अंतिम दर्शन के लिए उनके गांव सलेमपुर लाया गया, जहां मंगलवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details