जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में शादी समारोह में खाना खाने के बाद कई लोग बीमार हो गये (Many People Fell Ill After Eating Food). सभी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. पूरा मामला जहानाबाद सदर प्रखंड के सिकरिया ओपी अंतर्गत धनौती गांव का है.
ये भी पढ़ें- अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार
शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग बीमार: बताया जाता है कि धनौती गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों का शादी समारोह में खाना खाने के बाद एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. देखते ही देखते एक के बाद एक लोगों की स्थिति गंभीर बनते गई. जिसके बाद सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी लोगों का इलाज जारी है.
सभी को इलाज के लिए कराया गया भर्ती: घटना के संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि धनौती गांव में बीती रात गया जिले के सदोपुर से बारात प्रलोकि महतो के यहां आई हुई थी. सभी गांव के लोग और शादी समारोह में शिरकत करने आए लोगों ने खाना खाया. जिसके कुछ देर के बाद सभी लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और लूज मोशन होने लगा और एक के बाद एक तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए.
सदर अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज: लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी लोगों का इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम लगातार बीमार लोगों की इलाज में जुटे हैं. डॉक्टरों के अनुसार सभी लोगों की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार बीमार लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है.