बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: श्री कृष्ण गौशाला में भोजन के अभाव में 100 से अधिक गाय बीमार - कोरोना वायरस

गौशाला के सचिव ने बताया कि कई बूढ़ी और बीमार गायों को भर्ती किया गया है, पर इस लॉकडाउन के कारण उनका देखभाल कोई नहीं कर पा रहा है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : May 9, 2020, 8:59 PM IST

Updated : May 10, 2020, 9:54 AM IST

जहानाबाद: देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक तरफ सरकार लोगों की राहत के लिए राशन का वितरण करवा रही है. वहीं, दूसरी तरफ भोजन के अभाव में पशु कमजोर होकर बीमार पड़ रहे हैं. ताजा मामला जिले के श्री कृष्ण गौशाला का है. यहां 100 से अधिक गायों स्थिति बहुत खराब है.

गौशाला में चारे की कमी
श्री कृष्ण गौशाला में चारे की कमी बहुत ज्यादा है. इसकी वजह से यहां पर गाय और भैंसों को कई दिनों तक भूखा रहना पड़ रहा है. वहीं, गौशाला में कई बीमार गायों की भूख के कारण असमय मौत भी हो गई है. चारा की कमी से जूझ रहे इस गौशाला में कई गाय और भैंस मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुके हैं.

देखें वीडियो.

गाय-भैंसों की स्थिति बहुत खराब
वहीं, यहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि गौशाला में चारे की बहुत कमी है. इसके वजह से यहां पर गाय-भैंसों की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है. गौशाला के मैनेजर धनेश्वर शर्मा बताते हैं कि चारे की कमी तो है ही. साथ ही हम लोगों की तनख्वाह भी समय पर नहीं मिल पाती है, जिससे हम कुछ कर सकें. स्थानीय लोगों की मदद से चारा इकट्ठा कर इन गाय-भैंसों को खिलाया जाता है.

भोजन के अभाव में कई पशु बीमार

लॉकडाउन की वजह से हो रही परेशानी
गौशाला के सचिव ने बताया कि अभी कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जिले में स्थित गौशाला में रह रहे पशुओं को काफी परेशानियां हो रही है. चारा नहीं मिलने की वजह से स्थानीय लोगों की मदद से चारा तो मिला था पर जो सरकारी सहायता चाहिए वह श्री कृष्ण गोशाला को नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से यहां के पशुओं को भूखे रहना पड़ रहा है.इस वजह से ये सभी बीमार पड़ रहे हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details