बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट में गवाही से पहले जहानाबाद में शख्स की गोली मारकर हत्या - जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद में जमीन विवाद (Land Dispute In Jehanabad) को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जो हत्या के ही एक मामले में कोर्ट में गवाही देने वाला था. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 9, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 1:56 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में अपराधियों ने शनिवार की सुबह गया-पटना एनएच 83 पर नौरु रेलवे गुमटी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot Dead In Jehanabad) कर दी. व्यक्ति का नाम जगदेव यादव है, जो परसबीघा थाना क्षेत्र (Paras Bigha Police Station) के मिश्रीबीघा गांव का रहने वाला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद: NH 83 पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधीः बताया जाता है कि व्यक्ति शनिवार को करीब 8 बजे अपने घर से चलकर टेहटा मेला जा रहा था. जैसे ही वो नौरू गुमटी के पास पहुंचा, पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और अस्पताल लेकर चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है.

जमीन विवाद में की गई हत्याः परिजन ने बताया कि जगदेव यादव का गांव के ही लाली यादव से कई सालों से जमीन विवाद चला रहा था. 2017 में भी जमीन विवाद के कारण 5 लोगों की हत्या की गई थी. उसी हत्या का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है और अपराधी के खिलाफ गवाही हो रही थी. इसी के कारण इस व्यक्ति की हत्या की गई. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा है. पहले भी मेरे भाई लोगों को मारा गया था, उसका मामला चल रहा है. उसी में गवाही देने जाना था, लेकिन उससे पहले रात को लाली यादव के लोग आकर घर पर फायरिंग कर दिए. डर के हमलोग गवाही देने नहीं गए. लेकिन गवाही से पहले ही जगदेव यादव को गेली मार दी गई"-परिजन

गवाही न देने की दी थी धमकीःएसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की रात में भी लाली यादव के लोगों ने उनके घर पर आकर गाली गलौज की थी और गवाही न देने की धमकी भी दी थी. पूर्व के मुकदमे में सजा होने के डर से अपराधियों ने इस इस घटना को अंजाम दिया है.

"काफी दिनों से इन लोगों का जमीन विवाद चल रहा है. 2017 में भी इनके परिवार को लोगों की हत्या की गई थी. जिसका केस चल रहा है, उसी की गवाही देने वाले थे जगदेव यादव . लेकिन उससे पहले ही उनको गोली मार दी गई"- अशोक कुमार पांडे, एसडीपीओ

Last Updated : Jul 9, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details