जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर (Murder In Jehanabad)दी गई. दो दिन पहले ही होली के मौके पर परदेस से वापस लौटा था शख्स. खेत में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एसडीपीओ ने पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका जतायी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पुलिस को गाली देने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या:बता दें कि काको थाना के भेलू बीघा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही रबीन्द्र कुमार के रूप में की गई. रबीन्द्र कहीं बाहर काम करता था लेकिन होली के मौके पर दो दिन पहले ही घर लौटा था. इसी बीच गुरुवार देर रात लगभग दो बजे किसी ने उसे घर से बुलाया और साथ ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में SDPO ने बताया कि कोई पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या की गई है. आरोपियों ने रबींद्र कुमार को विश्वास पर घर से बुलाया और फिर विश्वासघात कर हत्या कर दी.