बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो गांव के बीच वर्चस्व की लड़ाई में युवक की पीट-पीटकर हत्या - Jehanabad Sadar Hospital

बताया जाता है कि आसपास के दो गांवों में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है, इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.

भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

By

Published : Oct 9, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:24 PM IST

जहानाबाद: जिले में एक बार फिर भीड़तंत्र का आतंक देखने को मिला है. टेहटा थाना के सरथुआ मोड़ पर बीती रात लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आसपास के दो गांवों में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा हैा, इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.

दरअसल, सरथुआ और दाउतपुर गांव के बीच वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा था, जिसको लेकर देर शाम मारपीट भी हुई. देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि घटना के विरोध में सरथुआ के कुछ लोगों ने दाउतपुर के रहने वाले 35 वर्षीय सेहत केवट को बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीट दिया.

भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
लोगों ने बताया कि सेहत केवट अपनी दुकान पर जलेबी छान रहे थे. तभी 8 की संख्या में अपराधी आए और उसे मारने-पीटने लगे, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे, इस बीच उसकी मौत हो गई.

एसपी ने दी जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जिले के एसपी मनीष और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 9, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details