बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: आपसी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की हत्या - आपसी विवाद में व्यक्ति की हत्या

जहानाबाद में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man killed in a personal dispute) करने का मामला सामने आया है. घटना बिसुनगज ओपी क्षेत्र की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में पीटकर व्यक्ति की हत्या
जहानाबाद में पीटकर व्यक्ति की हत्या

By

Published : Nov 20, 2022, 1:00 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पीटकर व्यक्ति की हत्या (Man beaten to death in Jehanabad) करने का मामला सामने आया है. जिले के बिसुनगज ओपी क्षेत्र के धराउत गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. व्यक्ति का नाम शैलेंद्र कुमार पिता अयोध्या प्रसाद बताया जा रहा है. इस घटना को अंजाम गांव के कि कुछ लोगों द्वारा दिया गया है.

पढ़ें-मोतिहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

आपसी विवाद में व्यक्ति की हत्या:गांव के ही कुछ लोगों का शैलेंद्र कुमार के साथ विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा. तभी एक पक्ष ने लगभग चार की संख्या में मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा दिया. घटना से अचंभित ग्रामीणों का कहना है कि हत्या को अंजाम देने वाले लोग प्लानिंग के तहत आए थे.

पहले से रची साजिश: पूर्व से ही गांव के कुछ लोग मृतक की हत्या करने के फिराक में लगे हुए थे और अचानक इन लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर इस व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं मामले में पुलिस कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

"आगे की कार्रवाई की जा रही है जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - पुलिस

पढ़ें-जहानाबाद में धान की खेत से किसान की लाश बरामद, जमीन विवाद में हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details