जहानाबाद: जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में एक शव मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. आसपास के लोगों से पूछताछ में शव की शिनाख्त हो गई है.
बताया जा रहा है कि सवेरे डिहुरी गांव के कुछ लोग सुबह खेत के तरफ गए थे. ग्रामीणों ने खेत में एक नर कंकाल मिला. मृत व्यक्ति की पहचान मई गांव निवासी राम परिक्षण रामके रूप में हुई है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.