जहानाबाद:बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामें, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर महागठबंधन के नेता सुबह से ही बैनर-पोस्टर लेकर जिले की सड़कों और एनएच-83 पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जहानाबाद में भी दिख रहा बंद असर, जिला प्रशासन सतर्क - bihar closed
बिहार बंद का जिले में असर दिख रहा है. महागठबंधन के नेता बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में जिस तरह से विधानसभा में विधायकों को पुलिस ने पीटा है. यह लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रूप में लिखा जाएगा. यहां जनप्रतिनिधि को ही सम्मान नहीं मिलेगा तो आम जनता का क्या हाल होगा. बिहार सरकार का हम सभी विरोध कर रहे हैं. लेकिन नीतीश सरकार लाठी और गोली से विरोधियों की आवाज को दबाना चाहती है. इसलिए सीएम नीतीश कुमार को मालूम होना चाहिए कि लाठी और गोली से सरकार नहीं चलती है.
जिला प्रशासन चौकस
बिहार बंद को देखते हुए जहानाबाद पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस हैं. शहर को हर मोड़ पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार बंद के नाम पर सड़क को जाम करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया है. आम जनता से अपील की जा रही है कि डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस प्रशासन आपके साथ है. पूरे शहर में पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सभी लोग निर्भय होकर अपने कार्यों को करें. जो लोग कार्य में बाधा उत्पन्न करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.