जहानाबाद:विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए राजनीति दलों के प्रत्याशी नामांकन पर्चा भर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से महगठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के रामबली यादव ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'बदलो सरकार, बदलो बिहार' नारे के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी रामबली यादव ने भरा पर्चा - mahagathbandhan candidate Rambali Yadav
महागठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार रामबली यादव ने पहले चरण के चुनाव को लेकर पर्चा भरा है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर ठगने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही क्षेत्र की जनता से सरकार बदलने की अपील की.
नामांकन के बाद रामबली यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी और भ्रष्टाचारी सरकार है. जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना के नाम पर प्रदेशभर में भारी लूट मचा रखी है. यह सरकार विकास के नाम पर जनता के बीच ढिंढोरा पीटकर लोगों को ठग रही है.
कृष्ण नंदन वर्मा पर गंभीर आरोप
इसके अलावा रामबली यादव ने बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र से वो विधायक रहे हैं, लेकिन क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं हुआ. शिक्षा के नाम पर घोसी में एक भी बड़े विद्यालय नहीं खोले गए. विकास कार्य नहीं करने के कारण ये एक बार से ज्यादा एक क्षेत्र में यह चुनाव नहीं लड़ते हैं और 5 साल के बाद क्षेत्र बदल कर जनता को ठगते हैं.