बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव सील, संपर्क में आए लोगों की हो रही पहचान

घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में 28 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Apr 27, 2020, 1:36 PM IST

जहानाबादःजिले के घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. गांव के तीन किमी के दायरे को सेनेटाइज कराया जा रहा है. प्रशासन मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में जुटा है. डीएम नवीन कुमार के निर्देश के बाद प्रशासन हाईअर्लट है. जिले की सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

बाहर से आया था युवक
जानकारी के अनुसार युवक कुछ दिन पहले बाहर से आया था. जिसे गांव के क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा गया था. कोरोना संदिग्ध लगने पर उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

बिहार में कुल 290 मामले
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना बिहार में तेजी से अपने पैर फैला रहा है. जहानाबाद सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल 290 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से इलाज के बाद 56 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details