जहानाबाद:मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने जिले में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त ने सदर हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन सेंटर, अनुमंडल कार्यालय नियंत्रण कक्ष, सदर प्रखंड कार्यालय कॉल सेंटर और साईं मंदिर के पास बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
जहानाबादः मगध प्रमंडलीय आयुक्त ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा - Magadh Division Commissioner
मगध प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सभी पीएसी में जांच की व्यवस्था की गई है. थोड़ा भी कोरोना का लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराएं.
मगध प्रमंडल के आयुक्त ने कहा कि जिस तरह कोविड-19 संक्रमण फैल रहा है. इससे लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है. किसी व्यक्ति में जरा भी बीमारी का लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराना चाहिए. जिला प्रशासन की ओर से सभी पीएसी में जांच की व्यवस्था की गई है.
लोगों से मास्क लगाने की अपील
जिला प्रशासन की व्यवस्था को देखकर आयुक्त ने संतोष जाहिर किया. जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले और यदि बाहर निकलें तो मास्क लाना नहीं भूलें. मौके पर डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष कुमार, एसडीएम निवेदिता कुमारी और एसडीपीओ अशोक पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.