बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी इंजन के ऊपर चढ़ी विक्षिप्त महिला, गंभीर रूप से झुलसी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्षिप्त महिला काफी देर से प्लेटफॉर्म पर घूम रही थी. जिसके बाद वह प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गई और हाईटेंशन तार को पकड़ लिया.

मालगाड़ी इंजन के ऊपर चढ़ी विक्षिप्त महिला
मालगाड़ी इंजन के ऊपर चढ़ी विक्षिप्त महिला

By

Published : Apr 12, 2020, 5:43 PM IST

जहानाबाद: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़कर एक विक्षिप्त महिला ने हाईटेंशन तार को पकड़ लिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई. बंदी होने के कारण स्टेशन परिसर पर कोई नहीं था. इस वजह से वह काफी देर तक ट्रेन इंजन के ऊपर ही तड़पती रही. वहीं, जब मामले की सूचना रेल ड्राइवरों ने जीआरपी और स्टेशन मास्टर की दी. तब महिला को बिजली सप्लाई रोकने के बाद इंजन के ऊपर से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

'इंजन के अगल भाग में फंसी महिला'
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्षिप्त महिला काफी देर से प्लेटफॉर्म पर घूम रही थी. इसी दौरान गया की ओर से आ रही है मालगाड़ी के जिसकी स्पीड काफी कम थी उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगी. महिला की हरकत को देखने के बाद ट्रेन ड्राइवर ने केबिन बंद कर लिया. वहीं, इस दौरान वह इंजन के ऊपर चढ़ गई. जिससे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिला को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
इस मामले पर जीआरपी के अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि एक विक्षिप्त महिला प्लेटफार्म नंबर 2 पर रूकी मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गई थी. महिला ने हाईटेंशन तार को पकड़ लिया था. जिस वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गई है. मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को इंजन से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details