बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी चोरी चुपके चुपके प्रेमिका से मिलने आता था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ लिया और करा दी शादी - Lovers Caught in Jehanabad

जहानाबाद में एक प्रेमी युगल को चोरी-छिपे मिलने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी (Lovers Couple Wedding in Jehanabad) करा दी. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेमी जोड़े की जबरदस्ती कराई शादी
प्रेमी जोड़े की जबरदस्ती कराई शादी

By

Published : Oct 8, 2022, 8:37 AM IST

जहानाबादः 'हम लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा..' बॉलीवुड फिल्म के इस गाने के बोल जहानाबाद के भी एक वाकये के लिए सटीक बैठते हैं. यहां भी छुप-छुप कर प्यार करने वाले प्रेमी युगल को मिलने का मजा तो नहीं आया, लेकिन सजा जरूर मिल गई. दरअसल, जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के सुकियावा गांव में एक प्रेमी जोड़े को चोरी छिपे मिलते हुए ग्रामीणों ने पकड़ (Forced Marriage of Loving Couple) लिया और उनकी शादी करा दी.

ये भी पढ़ेंः तीन दिन पहले किया था मैरिज.. पुलिस ने दोबारा करवाई प्रेमी युगल की शादी.. ये है वजह

दूर की रिश्तेदारी जोड़कर मिलने आता था प्रेमीः हुलासगंज प्रखंड के सुकियावा गांव में एक प्रेमी जोड़े को छिपकर कर मिलने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. दोनों की गांव वालों ने रीति रिवाज के अनुसार शादी करा दी. प्रेमी गया जिले के मानपुर गांव का रहने वाला है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दूर से रिश्तेदारी जोड़कर हमेशा सुकियावा किसी न किसी बहाने से आकर अपनी प्रेमिका से मिलता जुलता था. हालांकि, लोगों को इस बात की जानकारी हो गई थी कि अंदर की बात कुछ और है.

तीन साल से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंगः प्रेमी जोड़े का प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था. लड़का अक्सर सुकियावा लड़की से किसी न किसी बहाने मिलने आया करता था. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की सुकियावा के अंगीन मालाकार की बेटी है. जब दोनों को एक साथ पकड़ा गया तो, उनलोगों ने एक दूसरे से प्यार करने की बाद कबूल ली. चूंकि दोनों बालिग थे और एक दूसरे से प्यार करते थे, इसलिए ग्रामीणों ने दोनों के परिजन से सहमति लेकर प्रेमी युगल की शादी करा दी. लड़की के पिता ने बताया कि लड़के के परिजन से वीडियो काॅल पर बात कर सहमति ली गई. लड़के के परिजन ने बताया कि दोनों तीन साल-साल से मिलते जुलते थे और हमलोगों को पता ही था कि यह उसी लड़की से शादी करेगा. क्योंकि किसी दूसरी जगह शादी की बात करने पर लड़का टाल देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details