बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में टिड्डियों का हमला, किसान फसल बर्बादी से परेशान

जहानाबाद जिले में टिड्डियों का दल पहुंचने से किसान परेशान हो गए हैं. किसानों को भय है कि टिड्डियों के आक्रमण से उनके सारे फसले न नष्ट हो जाए. वहीं केमिकल्स छिड़काव के बाद टिड्डियों का इलाके से चला गया.

locusts attacked crops
टिड्डियों का आक्रमण

By

Published : Jun 29, 2020, 8:19 PM IST

जहानाबाद: किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले तो कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से जूझना पड़ा और अब एक नई परेशानी किसानों के सामने आ गई है. जिले में टिड्डियों का दल पहुंचने से किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. जहानाबाद पटना जिला के सीमा पर बसे तकरीबन छह गांव में टिड्डियों के दल ने खेतों और पेड़ों पर कब्जा जमा लिया है, जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण और किसान परेशान हैं.

टिड्डियों के आक्रमण से परेशान किसान
ढोल पीटकर भगाने का प्रयासग्रामीणों ने बताया कि पहले तो आसमान में टिड्डियों के आने से बिल्कुल अंधेरा छा गया. इसके बाद करोड़ों की संख्या में बड़ी से बड़ी टिड्डियों ने पेड़ों पर कब्जा जमा लिया. टिड्डियों के हमले को देखते हुए ग्रामीणों ने थाली और ढोल पीटकर भगाने की कोशिश की. वहीं ग्रामीणों और किसानों ने इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया, जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने दमकल गाड़ी से दवा का छिड़काव शुरू कर दिया. इस दवा के छिड़काव से लाखों की तादाद में टिड्डियां मर गईं.
टिड्डियां
किसान हुए परेशानदमकल विभाग के केमिकल्स का छिड़काव करते ही टिड्डियों का दल पटना जिले के मसूरी की ओर रवाना हो गया. इन टिड्डियों के हमले से किसान काफी भयभीत है. किसानों को डर है कि टिड्डियां उनके फसलों को चट न कर जाए. किसानों का कहना है कि वे लोग पहले से ही कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान हैं. वहीं अब टिड्डियों के वजह से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details