जहानाबाद: जिले में चोरी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदात और ज्यादा बढ़ गई है. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के एसएन सिन्हा कॉलेज के पास चोरी की घटना हुई. चोरों ने स्कूल संचालक के बंद घर में लूटपाट की.
जहानाबाद: लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठा रहे चोर, बंद घर से लाखों की चोरी - एसएन सिन्हा कॉलेज
जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बंद घर में चोरों ने हाथ साफ किया. इस दौरान चोर नकद समेत 3 लाख के गहने उड़ा ले गए.
बंद घर में चोरी
स्कूल संचालक लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर ताला लगाकर अपने पैतृक गांव मेदनी बिगहा गए हुए थे. इसी बीच बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जमकर तांडव मचाया. शातिर चोरों ने 45 हजार रुपए नकद समेत तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात लेकर लूटे और रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है.
छत से कमरे में घुसे चोर
घर के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह घर के मेन गेट सहित सभी कमरे में ताला लगा कर अपने गांव गए हुए थे. बंद घर और लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए चोर छत के सहारे अंदर प्रवेश कर गए और कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपति की चोरी कर ली.