जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसकी वजह से गरीब और दैनिक मजदूरों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे बचने के लिए प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से पैदल ही अपने घरों के लिए चल दिए हैं.
जहानाबाद: लॉकडाउन ने मजदूरों की बढ़ाई परेशानी, घरों के लिए निकले पैदल - workers troubles
लॉक डाउन ने मजदूरों की काफी परेशानी बढ़ा दी है. दूसरे राज्यों में फंसे कई मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
![जहानाबाद: लॉकडाउन ने मजदूरों की बढ़ाई परेशानी, घरों के लिए निकले पैदल जहानाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7037333-229-7037333-1588471034597.jpg)
सरकार ने दूसरे राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूर और छात्रों के लिए ट्रेन सेवा शुरू कर दी है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो दूसरे राज्यों से पैदल ही चल पड़े हैं. अपने घर के लिए पैदल निकले आकाश कुमार ने बताया कि 13 मई से पैदल ही चल कर लखनऊ से पटना पहुंचा. पटना में मेडिकल जांच भी की गई. पटना से पैदल चलकर जहानाबाद और अब मखदुमपुर जाना है.
जहानाबाद में मिले हैं कोरोना के 4 मरीज
बता दें कि सरकार के आदेश पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए ट्रेन चलाई जा रही है. इसे लेकर जहनाबाद में भी व्यवस्था की गई है. वहीं, अब तक जिले में कोरोना के 4 मरीज मिले हैं. इसको लेकर पूरे जिले को सील कर दिया गया है.