जहानाबाद: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऋण मेले का आयोजन किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऋण मेला में लगभग 11 व्यक्तियों के बीच 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन' कार्यक्रम के तहत् 1 करोड़ 23 लाख का रोजगार ऋण वितरण किया गया. साथ ही ऋण मेला में 12 फुटपाथ विक्रेताओं को 'प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना' के तहत् 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई. जिससे उनका उत्थान हो सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये दिया जाता है.
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी ने बेरोजगारों के बीच किया ऋण वितरण - Loan fair organized
जहानाबाद में ऋण मेले का आयोजन किया गया. वहीं, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऋण मेला में लगभग 11 व्यक्तियों के बीच 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन' कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 23 लाख का रोजगार ऋण वितरण किया गया.
जहानाबाद
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में जनप्रतिनिधियों ने किया मगध डायरी का लोकार्पण
बैंक का नाम | संस्था | ऋण (रुपये) |
पंजाब नेशनल बैंक | राईस मिल | 10 लाख |
बैंक ऑफ इंडिया | आटा मिल | 10 लाख रुपये |
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया | टेंट हाउस | 05 लाख रुपये |
यूको बैंक | अगरबती व्यवसाय | 09 लाख रुपये |
कॉरपोरेशन बैंक | आटा मिल | 05 लाख रुपये |
मखदुमपुर बैंक | आटा चक्की | 10 लाख रुपये |
स्टैट बैंक ऑफ इंडिया | लोहे का गेट-ग्रील निर्माण | 25 लाख रुपये |
शकुराबाद बैंक | अगरबती व्यवसाय | 10 लाख रुपये |
बंधुगंज बैंक | अगरबती व्यवसाय | 05 लाख रुपये |
यूनियन बैंक | जूट बैग निर्माण | 24 लाख रुपये |
तिलकई बैंक | चप्पल निर्माण | 10 लाख रुपये |
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जिले में काफी लोग बेरोजगार हो गये हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्य दिया जा सकता है.