जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई (Excise Department action in Jehanabad) हुई है. जहानाबाद उत्पाद विभाग के द्वारा पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांव में बीती रात विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इस अभियान में 5 महिला शराब कारोबारी समेत कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7 लोग शराब बनाने के धंधे में संलिप्त है और 44 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं.
पढ़ें-जहानाबाद उत्पाद विभाग टीम ने की छापामारी, 63 लोगों को किया गिरफ्तार
51 लोग हुए गिरफ्तार: इस मामले में जहानाबाद उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि पटना उत्पाद विभाग के विशेष आप्त सचिव के निर्देश पर यह पूरे जिले में शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें अलग-अलग गांव से कुल 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तरह के अभियान से शराब कारोबारियों और शराबियों के बीच में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी. ताकि पूरे जहानाबाद जिले में पूरी तरह से शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके.