जहानाबाद:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध शराब की बड़ी खेप मिल रही है. ताजा मामला जहानाबाद का है. जहां पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगे लग्जरी कार और रांची से पटना जाने वाले यात्री बस से अंग्रेजी शराब जब्त की है. जहानाबाद पुलिस ने शराब के साथ कुल छह तस्करों को भी पकड़ा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन गुमटी के पास का है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार
बीजेपी का झंडा लगे लग्जरी कार से शराब बरामद : जहानाबाद नगर थाना पुलिस (Jehanabad Police Recoverd Liquor) को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बड़ी कार्रवाई करते बीजेपी का झंडा लगी लग्जरी कार से शराब मिली है. इसके साथ ही रांची-पटना यात्री बस से कोर्ट स्टेशन गुमटी के पास से अलग-अलग ब्रांड की करीब 472 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार हुए लोगों के पास से करीब 77 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं. इस मामले में बस चालक, खलासी और लग्जरी कार टाटा नेक्सॉन से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.