बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रांची पटना यात्री बस में लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, जहानाबाद में जब्त

रांची से पटना आ रही एक बस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब की ये खेप उस समय पकड़ी गई जब बस जहानाबाद (Liquor Recovered In Jehanabad) पहुंची, जहां पहले से पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में अंग्रेजी शराब बरामद
जहानाबाद में अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Oct 21, 2022, 9:39 AM IST

जहानाबादः बिहार में भले ही शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है लेकिन त्योहारों का सीजन आते ही शराब माफिया काफी सक्रियहो जाते हैं. हालांकि पुलिस भी उतने ही सक्रियता से शराब माफियाओं पर भारी पड़ती दिख रही है. ताजा मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र (Hulasganj police station) के चुहरमल चौक के पास का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची से पटना आ रही बस (Liquor Recovered From Ranchi Patna passenger Bus) की तालाशी के बाद 475 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.

ये भी पढ़ेंःनवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना

इस मामले में हुलासगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि त्योहारों के सीजन में पुलिस काफी सक्रिय है और झारखंड से आने वाली बसों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आज सुबह-सुबह चुहरमल चौक के पास एक बस से 475 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जो बस में छिपाकर झारखंड से लाई जा रही थी. बस के ड्राइवर और खलासी ने जैसे ही पुलिस को देखा वो बस रोक कर वहां से फरार हो गए.

वहीं, बाद में बस के यात्रियों को दूसरे वाहन से पटना भेज गया और पुलिस बस को जब्त कर थाना लाई गई. पुलिस अब इस कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पता लगा रही है, जिसके लिए छापेमारी भी जारी है.

"त्योहारों का सीजन है, इसलिए झारखंड से आने वाली बसों पर कड़ी नजर हम लोग बनाए हुए हैं. आज सुबह-सुबह चुहरमल चौक के पास एक बस से 475 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बस के ड्राइवर और खलासी बस छोड़कर फरार हो गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- चंद्रशेखर प्रसाद, थाना प्रभारी

बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी:बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार ने राजस्व के भारी नुकसान को दरकिनार करते हुए अपराध और घरेलू हिंसा को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया था. लेकिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है. त्योहारों का सीजन में तो इसका अवैध कारोबार और बढ़ जाता है, हालांकि पुलिस भी इन शराब तस्करों पर लगातार नजर बनाए रखती है और गिरफ्तारी भी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details