जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में सेना के जवान के घर से शराब की बोतलें बरामद (Liquor recovered in Jehanabad) हुई है. जिले के घोसी थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सेना का जवान है. वह होली की छुट्टी पर अपने घर आया था. वह अपने कैंटीन से होली मनाने के लिए शराब की बोतल भी लेकर आ गया था, लेकिन किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस को बताया गया कि सेना के जवान के घर में शराब की बोतलें रखी हुई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अंग्रेजी शराब की 13 महंगी बोतलें बरामद की.
ये भी पढ़ेंःBJP का झंडा लगे लग्जरी कार से शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
सेना का जवान हुआ फरारःजैसे ही पुलिस सेना के जवान के घर पहुंची. सेना के जवान को इसकी भनक लग गई और वह घर छोड़कर फरार हो गया. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. सेना के जवान को नौकरी पर से शराब लाना पड़ा महंगा और होली के रंग में भंग हो गया. सेना के जवान के खिलाफ पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत घोसी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
2016 से लागू है शराबबंदीःबिहार में 2016 से शराबबंदी कानून सरकार ने लागू किया गया है, लेकिन शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी कुछ लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापामारी कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसमें शराब कारोबारी और शराबियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. जैसे ही सेना के जवान के घर में शराब मिलने की खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.