जहानाबाद: बिहार में जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम(Jehanabad Excise Department Team) ने शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ छापामारी कर विभिन्न जगह से 6 महिला समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 11 शराब कारोबारी और 12 शराबी शामिल हैं. शराब कारोबारियों के पास से 23 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है और 24 सौ लिटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कई जगह अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई जिसमें मंडई गांव की नदी के किनारे झाड़ी में शराब कारोबारी शराब का कारोबार कर रहे थे.
पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 4 महिलाओं समेत 52 पियक्कड़ और तस्कर गिरफ्तार
मौके से भागे शराब कारोबारी: भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया. जैसे ही शराब कारोबारियों को भनक लगी कि पुलिस मौके पर पहुंच रही है. वो वहां से भागने में सफल रहे. ज्ञात हो कि छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है. हालांकि शराब कारोबारी एवं शराबी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार अवैध शराब का कारोबार चला रहे है. वहीं पुलिस भी शराब कारोबारियों शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार कर रही है.