जहानाबाद:कोरोना वायरस संक्रमण लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से संक्रमण बढ़ने की संभावना काफी बढ़ गई है. कई मजदूर लगातार जिले में सड़क मार्ग से पैदल ही पहुंच रहे हैं. इनकी स्क्रीनिंग और जांच भी नहीं हो पा रही है.
दरअसल, प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया. ऐसे में राज्य वापसी के अलावा उनके पास विकल्प नहीं बचा है. प्रतिदिन मजदूरों का टोली को बॉर्डर पर प्रवेश कर जिले में आते देखा जा रहा है. मजदूरों का कहना है कि वे बाहर काम करते थे, काम बंद होने की वजह से खाने-पीने की परेशानियां हो रही थी. पैसे नहीं थे. इस वजह से वे सभी अपने गांव पैदल ही चल दिए हैं.