बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में करंट लगने से मजदूर की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप - जहानाबाद लेटेस्ट न्यूज

जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, मजदूर की मौत के बाद परिजनों इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Oct 3, 2020, 7:42 PM IST

जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर थाने के पापु गांव में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक अपने घर से खेत के तरफ जा रहा था कि तभी रास्ते मे गुजरे बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टांसफार्मर से बिजली काटा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
घटना के सम्बंध में परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर तार के टूटने से उनके परिजन की मौत हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मखदुमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. परिजनों ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण जिले में कई लोगों को जान चली गई है. इसके चलते आम लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

बिजली का तार है जर्जर
स्थानीय लोगों को कहना है कि जर्जर तार रहने के कारण बिजली का तार अक्सर टूटकर गिर जाता है. जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा हो जाता है. इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि बिजली विभाग के अधिकारी काफी लापरवाह और कर्तव्य के प्रति सजग नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details