जहानाबाद:जिले के घोसी बाजार में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह मजदूर घोसी बाजार के सिंचाई विभाग के सामने पप्पू सौ के मकान में छत पर छड़ बांधने का काम कर रहा था. इस छत के ऊपर 11000 वोल्ट का बिजली का तार लगा हुआ था. काम करने दौरान वह इसकी चपेट में आ गया.
जहानाबाद में करंट लगने से मजदूर की मौत, LJP जिलाध्यक्ष ने DM से की मुआवजे की मांग - भीमसेन तिवारी
जहानाबाद में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
करंट लगने से मजदूर की मौत
मृतक की पहचान भीमसेन तिवारी के रुप में हुई है जिसकी उम्र 40 वर्ष है और यह नंदना का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार भीमसेन छड़ को लेकर जैसे ही ऊपर से मोड़ना चाहा कि छड़ बिजली के तार से टकरा गई. जिससे उसे करंट लग गया और वह छटपटाने लगा. वहीं, उसके साथ काम कर रहे एक मजदूर ने किसी तरह तार को अलग किया और उसे उठाकर घोसी पीएसी में इलाज के लिए लाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजनों को इसकी खबर दी गई. वहीं, पुलिस भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची.
परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई एक साल से घर छोड़कर घोसी बाजार में रहकर मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार की सुबह परिजनों को उसके करंट लगने से मौत की सूचना मिली. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतक का परिवार बहुत गरीब है इसीलिए लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकार की ओर से परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए.