जहानाबाद: एनएच-83 पर श्रमिक बस ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से 22 श्रमिक घायल हो गए. घटना कड़ौना ओपी क्षेत्र के कनौदी गांव के नजदीक का है. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जहानाबाद: NH-83 पर श्रमिक बस ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में मारी टक्कर, 22 घायल 2 गंभीर - कोरोना
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवासियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उन्हें दूसरी बस से छपरा के लिए रवाना किया गया.
श्रमिकों को ले जा रही बस दुर्घटाग्रस्त
घटना की सूचना पर प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने पहुंचकर जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक ये सभी मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से गया पहुंचे थे. जहां से सभी प्रशासन की ओर से चलाई जा रही बस से छपरा जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी. बस में महिला-बच्चे समेत कुल 40 लोग सवार थे.
नशे में धुत्त था ड्राइवर- यात्री
बीती रात बस जब एनएच से होकर गुजर रही थी, तभी कड़ौना ओपी क्षेत्र के कनौदी गांव के पास यह हादसा हो गया. मजदूरों का कहना है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवासियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उन्हें दूसरी बस से छपरा के लिए रवाना किया गया.