बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: केबीसी 11 के पहले विनर सनोज राज को किया गया सम्मानित, स्कूल में बचपन की आई याद

इस समारोह में सनोज राज के माता-पिता भी शामिल हुए. उनके परिवार के सभी सदस्य भी सम्मान समारोह में मौजूद थे.

सनोज राज को किया गया सम्मानित

By

Published : Nov 6, 2019, 6:13 PM IST

जहानाबाद: केबीसी 11 सीजन के विजेता सनोज राज के बचपन के स्कूल में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार शामिल हुए. समारोह में एसपी मनीष कुमार और स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें सम्मानित किया.


सनोज राज के माता-पिता रहे मौजूद
इस समारोह में सनोज राज के माता-पिता भी शामिल हुए. उनके परिवार के सभी सदस्य के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं और काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी मौजूद रहे. वहीं इस मौके पर स्कूल की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बता दें कि केबीसी 11 के विजेता सनोज कुमार ने एक करोड़ रुपए जीता था. उसके बाद बुधवार को उनके बचपन के स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित करके उन्हें सम्मानित किया गया.

पेश है रिपोर्ट

'हमेशा समाज की सेवा करूंगा'
सरोज राज ने दसवीं तक इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण किया है. समारोह के दौरान सनोज राज ने कहा कि मैं आगे चलकर समाज की सेवा हमेशा करता रहूंगा. जिले का नाम रोशन करना बड़ी उपलब्धि है. वहीं स्कूल के छात्र और छात्राओं का भी मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है. इसलिए मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details