जहानाबाद: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने जन गण मन यात्रा के दौरान जहानाबाद के गांधी मैदान पहुंचे. वहां उन्होंने एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ लोगों को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही.
'लोगों को उलझाने की कोशिश'
कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे धर्म की राजनीति कर देश को बांटने में लगे हैं. वे हमलोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं. सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दे से वेलोग लोगों को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हमलोगों को इसका विरोध करना है.