जहानाबादःनीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. बिहार के 13 करोड़ जनता को अगर बचाना है तो, नीतीश कुमार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का. रविवार को जहानाबाद में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर हमला किया. जीतन राम मांझी जहानाबाद में वृद्ध आश्रम का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
"नीतीश कुमार की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए उनको किसी भी पब्लिक मीटिंग में बोलते नहीं दिया जा रहा है. महागठबंधन के लोग भाई-भतीजा और जात-पात कर रहे हैं. पैसा कमाने में लगे हुए हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
पटेल की राह पर चल रहे हैं पीएम मोदीः जीतन राम मांझी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम का शिलान्यास किया गया है. यह काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि जो काम सरदार पल्ला भाई पटेल को लोगों ने नहीं करने दिया था, वह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के चयन में दिखा दिया कि एनडीए गठबंधन में जात-पात, भाई-भतीजावाद की राजनीति नहीं होती है. यहां सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलने का काम किया जाता है. सभी का साथ और सभी का विकास के साथ यह गठबंधन चल रहा है.