बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में चोरों का आतंक: दौलतपुर मोहल्ले में नकदी समेत 4 लाख की चोरी - दौलतपुर मोहल्ले में चोरी

जहानाबाद (Jehanabad) में बंद घर से लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी हुई है. उस घर के सदस्य शादी में शामिल होने गए थे. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

जहानाबाद
जहानाबाद में चोरों का आतंक

By

Published : Jun 20, 2021, 11:04 PM IST

जहानाबाद: जहानाबाद (Jehanabad) में चोरीकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला दौलतपुर मोहल्ले की है. यहां चोरों ने बंद घर से नकदी समेत लाखों की संपत्ति की चोरीकर ली.

ये भी पढ़ें...इधर होटल में घुसा व्यक्ति, उधर साइकिल लेकर रफ्फूचक्कर हुआ चोर, देखें पिटाई का LIVE वीडियो

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस सिलसिले में पीड़ित द्वारा नगर थाने को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जाता है कि दौलतपुर के रहने वाले प्रशांत किशोर शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गये थे. उसी दौरान यह चोरी की घटना घटी.

ये भी पढ़ें...Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी

'हम अपने घर का दरवाजा बंद कर बाहर चले गए थे. लेकिन जब आज अपने घर लौटे और ताला खोलकर देखा तो का सारा सामान गायब था. गोदरेज इत्यादि का ताला टूटा हुआ है. घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है'.- पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details