जहानाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन का आह्वान किया है. जिसका असर जहानाबाद में काफी दिख रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सभी चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग करके आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.
घर में बिता रहे हैं समय
लॉक डाउन के कारण जिला मुख्यालय जहानाबाद में प्रवेश करने से पहले मुख्य चौक काको मोड़ के पास बैरेकेटिंग करके पुलिस बल को तैनात किया गया है. शहर में प्रवेश करने से पहले लोगों से पूछताछ की जा रही है. तभी शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, लोग घर में ही समय अधिकांश बिता रहे हैं.
10 बजे के बाद बंद सभी दुकानें
जरूरी के समाने लेने के लिए सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से जो समय दिया गया है. दुकान से खरीदारी करने के लिए उसी दौरान सड़क पर आ रहे हैं. उसके बाद लोग घर पर ही समय बिता रहे हैं. सड़क काफी सुनसान दिख रहा है. शहर की सभी दुकानें 10 बजे के बाद बंद हो जा रही है.
छावनी में तब्दील हुआ जहानाबाद
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में है. भारत में भी इसके मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात से 21 दिन का लॉक डाउन का आह्वान किया है. ऐसे में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. सड़क पर अनावश्यक भीड़ को हटा जा रहा है. पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है. वहीं, जहानाबाद पूरी तरह से छावनी में तब्दील है.