बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्व से बोले BPSC टॉपर अनुभव के पिता- 'बचपन से ही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी था मेरा बेटा' - बीपीएसी 68वीं रिजल्ट

BPSC Topper Anubhav: 68वीं बीपीएसी का रिजल्ट आने के बाद सेंकड टॉपर अनुभव के घर जहानाबाद में खुशी का माहौल है. उनके माता-पिता को अपने बेटे की कामयाबी पर गर्व है. पिता का कहना है कि उनका बेटा सफलता की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूपीएससी में परचम लहराना चाहता है.

BPSC टॉपर अनुभव के माता पिता
BPSC टॉपर अनुभव के माता पिता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 12:23 PM IST

BPSC टॉपर अनुभव के माता पिता

जहानाबाद:बीपीएसी का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें जिले के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक रंजीत कुमार के पुत्र अनुभव कुमार ने बीपीएसी परीक्षामें बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, परीक्षा पास करने की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, घर में खुशियां छा गईं. अनुभव के माता-पिता की खुशियों के पल को कैमरे में कैद करने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता उनके घर पहुंचे, जहां अमुभव के पिता ने कहा- 'आई एम वेरी ग्लैडफुल टू माई सन'.

डीएवी स्कूल के छात्र रहे हैं अनुभवःपिता ने बताया कि अनुभव बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी सीरियस था. उसकी शिक्षा दीक्षा शुरू से ही जहानाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल हुई. यू केजी से लेकर 12वीं तक जहानाबाद में रहकर शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद आईआईटी की परीक्षा में पास कर वह सिविल इंजीनियर बन गया, लेकिन अफसर बनने की तमन्ना उसके जेहन में बरकरार रही और तैयारियों के जुटे रहे.

"यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अनुभव दिल्ली चला गया. दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगा. यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही बीपीएसी की परीक्षा देने की बात उनके मन में आई और वो बीपीएसी की परीक्षा में बैठे. प्रथम बार में ही परीक्षा पास कर उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है"- रंजीत कुमार, अनुभव के पिता

स्कूल के प्रिंसिपल हैं अनुभव के पिताःबेहद साधारण परिवार से आने वाले अनुभव के पिताजी जिले के काको मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर हैं और उनकी माता माधुरी देवी गृहणी हैं. मूलतः अनुभव अरवल जिले के अइरा गांव का निवासी है, लेकिन बचपन से ही अनुभव ने जहानाबाद में रहकर पढ़ाई की. जैसे ही देर रात बीपीएसी का रिजल्ट आया और अनुभव ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया बधाई देने वालों को तांता लग गया. लोगों का कहना है कि शुरू से ही ये बच्चा काफी होनहार था.

'हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा': वहीं मां माधुरी देवी का कहना है कि 'हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा, शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा था'. पिता ने बताया कि अनुभव एक भाई और एक बहन है. अनुभव बड़े भाई हैं और बहन इनकी छोटी हैं, जो पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही लोग फोन पर बधाई दे रहे हैं. पिता का कहना है कि अपनी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ेंःघर रहकर की तैयारी, पहले अटेम्ट में ही बने BPSC सेकेंड टॉपर, UPSC में इंटरव्यू राउंड बाकी

Last Updated : Jan 17, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details