जहानाबाद:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) छिड़ गया है. ऐसे में यूक्रेन से भारतीय छात्र लगातार वापस अपने वतन लौट रहे हैं. वहीं जहानाबाद (Bihari Students In Ukraine) शहर के नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण पुरी मोहल्ला का रहने वाला अंशुमान भी यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में फंस गया है. अंशुमान का पूरा परिवार सदमे में डूबा है और माता पिता ने भारत सरकार और बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
अंशुमान (Jehanabad Students In Ukraine) 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था. अब जब दो देशों के बीच युद्ध छिड़ गया है तो ऐसा लग रहा है कि जान बचाना भी मुश्किल हो गया है. अंशुमान के पिता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि, लगभग 4 वर्षों से वह यूक्रेन में ही रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई किया करता था. लॉकडाउन रहने की वजह से पिछले वर्ष वह जहानाबाद आया हुआ था पर जब लॉकडाउन समाप्त हुआ तो वह 9 फरवरी को बाकी की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन वापस चला गया था.
पढ़ें- यूक्रेन से वापस लौटा गया का छात्र उत्कर्ष राज, कहा- नहीं मिली भारतीय दूतावास से कोई सहायता
अंशुमान के पिता अमरेंद्र कुमारने बताया कि, बीती रात 9:10 बजे अंशुमान से बात हुई थी. वह काफी घबराया हुआ था और फोन पर बमबारी की आवाज आ रही थी. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. अंशुमान के माता पिता ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि, जल्द से जल्द मेरे बेटे को सुरक्षित अपने देश भारत लाने में मदद करें. हम लोग की चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में जो भी भारत के बच्चे वहां पढ़ रहे हैं उन तमाम बच्चों को अपने देश वापस लाया जाए.