जहानाबादः जिले में एक सप्ताह पूर्व रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की दिनदहाड़े हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने इस घटना को लेकर प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.
चार को किया गया गिरफ्तार
हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ चार अपराधियों को गिफ्तार किया गया है. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि अवैध रिश्ते को लेकर पत्नी के प्रेमी ने इस खौफनाक घटना की साजिश रची थी. मृतक जवान का साथी दयानंद पासवान का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था. उसे रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या की साजिश रची गई. मृतक जवान के ममेरे भाई की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम देने के लिये शूटर को हायर किया गया. जिसके लिये पांच लाख की सुपारी दी गई थी.
दोस्त ने करवायी हत्या
शूटरों के द्वारा 23 दिसम्बर को दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया था. शूटर का नाम धनंजय कुमार बताया जाता है. मुख्य साजिशकर्ता पारा मिलिट्री का जवान है. उन्हीं के द्वारा इस हत्या की साजिश रची गई थी. दयानंद ने ही शूटर को 500000 रुपए में सुपारी तय की गई थी. लेकिन शूटर को 300000 नकद दिया गया था.