जहानाबादःलॉकडाउन का दूसरा चरण लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. दूसरे जिले से लगने वाले वाली सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बेवजह दूसरे जिले से आ रहे वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया जा रही है. हालांकि जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है.
जहानाबादः जिले में प्रवेश पर रोक, सीमाओं को किया गया सील - Jehanabad Arwal border
लॉकडाउन को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. जिले से लगने वाली अरवल और पटना की सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर डॉक्टरों की टीम जिले में प्रवेश करने वालों की स्क्रीनिंग भी कर रही है.
सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात
जहानाबाद-अरवल सीमा पर बैरियर लगा दिया गया है. वहीं, पटना-जहानाबाद मुख्य मार्ग को सीमा के पास सील कर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी वाहन जिले में प्रवेश नहीं कर सकता. बेवजह आने-जाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपट रही है. उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
सीमा पर की जा रही स्क्रीनिंग
जिले में प्रवेश करने वाले हर शख्स की सीमा पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम भी सीमा पर तैनात है. साथ ही बाहर से आने वालों को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुछ एंबुलेंस वाले प्रशासन की आंख में धूल झोंककर लोगों को ढो रहे थे. पकड़े जाने पर एंबुलेंस को जब्त किया गया है.