जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करने में पुलिस लगी हुई है. शादी समारोह से लेकर बड़ी-बड़ी पार्टियों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. जिला मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में शराब पार्टी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरा नंबर-104 से शराब की दो खाली बोतल बरामद (Liquor Seized From Jehanabad) की है.
यह भी पढ़ें-देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
शराब की खाली बोतल मिलने के बाद पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत लिया है. वहीं अचानक हुई इस छापेमारी से बाराती एवं शरातियों में हड़कंप मच गया. दरअसल शहर के अरवल मोड़ के निकट एक निजी मैरेज हॉल में शादी समारोह था. इसी दौरान पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में होटल के एक कमरा से शराब की दो खाली बोतल बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने में जुटी है. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.