जहानाबादः लॉक डाउन के कारण कई महीनों से बाजार बंद है. लेकिन धीरे-धीरे जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार जिले में दुकानें खोली जा रही है. पहले निर्माण सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताब का दुकान खोला गया. वहीं, अब कपड़े की दुकान भी खोलने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. इसके लिए जिले के सभी थाने के थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों की सूची बनाकर अंचलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
अंचलाधिकारी एक लिस्ट बनाकर एक गाइडलाइन बनाकर दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, इसके लिए कई पुलिस अधिकारी ने घूम-घूम कर दुकानों का लिस्ट भी बना रहे हैं. कई महीनों से कपड़ा व्यवसाय का दुकान बंद होने से चेहरे पर उदासी थी. लेकिन अब कपड़ा व्यवसायीयों को आस जगी है कि कपड़ा की दुकान खोली जाएगी. इससे कपड़ा व्यवसायियों में खुशी का माहौल है. व्यवसायियों ने बताया कि एक ही बाजार में कई दुकानें खुली हुई है.