जहानाबाद:जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम की तलाश में जुट गई है. इसके लिए मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई. शरजील इमाम काको निवासी जेडीयू नेता स्वर्गीय अकबर इमाम का बेटा है. अकबर इमाम 2005 में जेडीयू से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. मुजम्मिल इमाम शरजील का छोटा भाई है और समता पार्टी सेकुलर का युवा प्रदेश अध्यक्ष है.
पटना में मिला शरजील का आखिरी लोकेशन
रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की मानें तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली है.
शरजील की गिरफ्तारी जल्द: एसएसपी
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही.
इसे भी पढ़ें- 5 राज्यों की पुलिस को शरजील इमाम की तलाश, पटना में मिला आखिरी लोकेशन