बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, ट्रक लूटने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार - कड़ौना ओपी से ट्रक लूटने वाले

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से लूटा हुआ ट्रक और घटना में इस्तेमाल की गई मारुति वैन बरामद कर ली गई है.

jehanabad
जहानाबाद पुलिस ने ट्रक लूटने वाले 4 लुटेरों को दबोचा

By

Published : Jan 30, 2020, 4:50 PM IST

जहानाबाद:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीती 27 जनवरी को पटना-गया मुख्य मार्ग-83 पर कड़ौना ओपी से ट्रक लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया ट्रक और एक वैन भी बरामद किया है.

मनीष कुमार, एसपी जहानाबाद

ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट कर लूटा था ट्रक
बीती 27 जनवरी को पटना-गया मुख्य मार्ग एनएच-83 पर अज्ञात लुटेरों ने वैन से ओवरटेक कर एक ट्रक को लूट लिया था. ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट और लूट भी की थी. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ ले जाकर दौलतपुर रोड पर छोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में कड़ौना ओपी में मुकदमा भी दर्ज किया था. पुलिस ने एक टीम गठित कर ट्रक को बरामद कर लिया, साथ में चार लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद पुलिस ने ट्रक लूटने वाले 4 लुटेरों को दबोचा

चेंकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
जहानाबाद एसपी मनीष ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस चेकिंग बढ़ा दी गई थी. जगह-जगह कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने विष्णुगंज थाना के उवेरा से ट्रक ले जा रहे लुटेरों को दबोच लिया. फिर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इनके पास से लूटा हुआ ट्रक और घटना में इस्तेमाल की गई वैन बरामद कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details