ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: PM के आह्वान पर लोगों ने जलाया दीया, कोरोना कमांडो को दिया सम्मान - lock down

प्रधानमंत्री ने रविवार को 9:00 बजे से दीप जलाने को लेकर लोगों से आवाहन किया था. उन्होंने कहा था कि जो भी कोरोना वायरस से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं, उनके सम्मान में दीप जलाना है. वहीं, लोगोंं ने इसे सराहनीय कदम बताया.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:26 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने लोगों को एकजुट दिखाने का आग्रह किया था. पीएम की इस अपील का जहानाबाद में व्यापक असर देखने को मिला. लोगों ने एकजुट होकर उम्मीदों का दीया जलाया. बच्चे-बुजुर्ग एक साथ होकर कोरोना के खिलाफ नजर आए.

पीएम की इस पहल को लेकर जिले के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर दीप जलाया. अपने घरों के छत, बालकोनी, बाहर में लोगों ने दीप जलाया. सभी काफी उत्साहित थे. कोरोना को भगाने के लिए प्रार्थना किया गया. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर सभी ने दीप जलाया है. देश को जल्द कोरोना से मुक्ति मिले. हम सभी पीएम के साथ हैं.

लोगोंं ने बताया सराहनीय कदम
बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को 9:00 बजे से दीप जलाने को लेकर लोगों से आवाहन किया था. उन्होंने कहा था कि जो भी कोरोना वायरस से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं. उनके सम्मान में दीप जलाना है. वहीं, लोगोंं ने इसे सराहनीय कदम बताया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details