बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंपकपाती सर्दी में कुछ यूं रात काटने को मजबूर हैं फायर ब्रिगेड के जवान, प्रशासनिक उदासीनता के हुए शिकार

मौजूदा समय में फायर ब्रिगेड के पास बाइक से लेकर बड़ी गाड़ियों को मिलाकर कुल 10 वाहन हैं और तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा जवान यहां बिस्कोमान के कोल्ड स्टोरेज में अपना गुजारा कर रहे हैं.

फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड

By

Published : Jan 13, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 4:01 PM IST

जहानाबाद: जिले में अगलगी की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचने वाले फायर ब्रिगेड के जवान आज प्रशासनिक उदासीनता का शिकार हैं. आलम यह है कि कड़ाके की ठंड हो या गर्मी, बरसात हो या लू के थपेड़े ये दमकल कर्मी खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं.

खुले बरामदे में सर्द रातों को गुजारने वाले पुलिस जवानों के लिए खुद का अपना भवन नहीं है. जिले में फायर ब्रिगेड का कार्यालय भवन बाजार समिति स्थित बिस्कोमान के कोल्ड स्टोरेज के हॉल में चल रहा है. हालात ये हैं कि खुले में सो रहे जवानों के सामान को लॉकर में रखने की सुविधा नहीं है. इनका नहाना, खाना और सोना कोल्ड स्टोरेज के इसी खुले बरामदे में होता है.

जहानाबाद फायर ब्रिगेड के अस्थायी कार्यालय से खास रिपोर्ट

परेशानी में हैं फायर ब्रिगेड के जवान
इस बाबत फायर ऑफिसर दयानंद सिंह ने बताया कि विभाग का अपना भवन बनाने का आदेश हो चुका है. लेकिन ये भवन अभी तक नहीं बना है. इसके चलते हम लोग बाजार समिति के इसी भवन के प्रांगण में अपना विभागीय कार्य करते हैं. परेशानियां बहुत हैं. इस भवन में ही दमकल की सारी गाड़ियां खड़ी की जाती हैं.

सब कुछ खुले दरबार जैसा

मौजूदा समय में फायर ब्रिगेड के पास बाइक से लेकर बड़ी गाड़ियों को मिलाकर कुल 10 वाहन हैं और तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा जवान यहां बिस्कोमान के कोल्ड स्टोरेज में अपना गुजारा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इनको अपना खुद का भवन कब तक मिलता है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details