जहानाबादःसमाहरणालय स्थित सभागार में कृषि विभाग की तरफ से कार्यशाला सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मौसम के बदलते परिवेश में धान की खेती के बदले सोयाबीन की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर बीज बांटा गया. जिलााधिकारी नवीन कुमार ने किसानों के बीच बीज वितरण करते हुए कहा की धान जिले का मुख्य फसल है लेकिन इसके लिए मौसम अनुकूल नहीं बन पा रहा है.
डीएम ने कहा कि इस स्थिति में वैकल्पिक फसल के रुप में सोयाबीन की खेती की जा सकती है. इसके लिए किसान वैसे खेतों का चयन करें जहां जलजमाव की संभावना कम हो या फिर बारिश होने पर खेत से पानी निकल जाए. जिले में 22 क्विंटल 80 केजी बीज उपलब्ध है. जरुरत पड़ने पर और बीज की आपूर्ति की जाएगी. एक कट्ठा में एक किलोग्राम बीज का उपयोग होता है. इसके बीज को पंक्तिबद्ध कर रोपा जाता है.