बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सरकारी विभाग की बत्ती गुल! प्रीपेड मीटर से फैला अंधेरा, बजट के झाम में उलझा रिचार्ज 'सिस्टम' - etv news

जिस विभाग के जिम्मे पूरे जिले के विकास का खाका खींचना होता है, वहीं डिपार्टमेंट आज एक हफ्ते से अंधेरे में है. बत्ती गुल होते ही जिम्मेदारों की बत्ती जल गई होगी कि प्रीपेड मीटर किस बला का नाम (Power cut due to smart prepaid meter) है? दाम चुकाया तो बिजली मिलेगी, पैसा खत्म होते ही लाइट कट जाएगी. इस दर्द से आम आदमी हर महीने दो-चार हो रहा है. विभाग के साहब लोगों को भी समझ में आ गया होगा.

जिला योजना कार्यालय जहानाबाद
जिला योजना कार्यालय जहानाबाद

By

Published : Jul 30, 2022, 4:35 PM IST

जहानाबाद: बिहार का एक ऐसा सरकारी दफ्तर है जो जिले के विकास के लिए योजनाएं बनाता है लेकिन पिछले एक हफ्ते से अंधेरे में डूबा हुआ है. भीषण उमसभरी गर्मी में बिना पंखे और एसी के काम हो रहा है. इसी जिला योजना कार्यालय जहानाबाद (Jehanabad District Planning Department) से ही जिलाधिकारी ने प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) का उद्घाटन किया था. लेकिन एक सप्ताह से पैसे के आवंटन ना होने के चलते दफ्तर की बत्ती गुल है. अफसर से लेकर कर्मचारी तक फाइलों का पंखा बनाकर गर्मी शांत करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे

जिला योजना विभाग का कार्यलय यह वही कार्यालय है जहाँ जहानाबाद डीएम ने प्रीपेड मीटर का उद्घाटन किया था. आज उसी कार्यालय का बिजली पिछले एक सप्ताह से पैसे के आवंटन की बजह से बिजली कटी (Power cut due to smart prepaid meter) हुई है. जहानाबाद जिला का योजना विभाग कार्यालय जिस कार्यालय में योजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी बैठते हैं. जिले की विकास संबंधित कार्यों को इस कार्यालय से संचालित करते हैं. लेकिन, उस कार्यालय की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि पिछले एक सप्ताह से उस कार्यालय की बिजली कनेक्शन बंद है.

लाइट कट जाने का परिणाम ये है कि बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बंद हैं. डिजिटली होने वाले काम भी रुके हुए हैं. महीने के 30 दिन में 7 दिन अंधेरे में कट गए. अफसर मौसूद हैं, कर्मचारी भी आ रहे हैं लेकिन लाइट कटी हुई है. काम कैसे हो. गर्मी ने काम की रफ्तार भी रोक रखी है. कर्मचारियों को ये सोचकर और भी पसीना आ रहा है कि जब लाइट आएगी तो उनका वर्क डबल हो जाएगा.

''हमारे जिला योजना कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. यहां किसी भी विभाग में स्मार्ट मीटर यानी प्रीपेड मीटर नहीं लगा है. अभी बिजली विभाग को पैसा बिहार सरकार ने नहीं दिया है. प्रीपेड होने की वजह से हमारा कनेक्शन एक हफ्ते से कट है. इस दफ्तर में जो भी बिजली से संचालित काम हैं वो नहीं हो पा रहा है''- सन्नी देवल पासवान,योजना सहायक, जिला योजना कार्यालय

अब आप समझ सकते हैं कि जिस कार्यालय के बिजली का कनेक्शन काट दिया गया हो वहां अधिकारी और कर्मचारी इस गर्मी में कैसे काम करते होंगे. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि पैसे का आवंटन नहीं रहने के कारण प्रीपेड मीटर का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिसके वजह से इस कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. ऐसे में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है. हम लोग पिछले एक सप्ताह से यही दंश झेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details