बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षित रखने के लिए सीमाएं सील

जिले की सुरक्षा को देखते हुए चारों तरफ से सीमाएं बंद कर दी गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना जांच के अदंर प्रवेश न कर सके.

By

Published : Apr 10, 2020, 5:20 PM IST

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबाद: जिले में अभी तक कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. इसलिए इसे कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सीमाओं पर 24 घंटे पुलिस तैनात है और किसी भी वाहन एवं आदमी को जांच एवं सेनेटाइजेशन के बाद ही आने की अनुमति दी जाती है.

जिले की सभी सीमाएं हुईं सील
जहानाबाद गिरियक जाने वाली सड़क बिहार स्टेट हाईवे रोड को भी जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है. बता दें कि जहानाबाद से राजगीर-नवादा जोड़ने वाली सड़क को भी जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मुड़ गांव के समीप पुलिस ने सीमा सील कर दी है.

आने-जाने वालों पर कड़ी नजर
स्थाई रूप से पुलिस कैंप गिरा दिया गया है. आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी का परिणाम है कि कि अभी तक जहानाबाद जिले में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जहानाबाद की चारों तरफ से सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं. अगर इसी तरह से प्रशासन तत्परता दिखाता रहा तो आगे सफल परिणाम मिलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details